Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"रबी फसलों की बुवाई शुरू — किसानों को डीएपी के साथ एनपीके व अन्य उर्वरकों के संतुलित प्रयोग की सलाह"

 बस्ती-खरीफ फसलो की कटाई अपने चरम पर है। मण्डल में खरीफ फसलों की कटाई उपरान्त रबी सत्र की बुवाई प्रारम्भ हो गयी है माह नवम्बर में रबी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत उर्वरक डी0ए0पी0 व अन्य फास्फेटिक उर्वरको की माॅग कृषको में अधिक रहती है। संयुक्त कृषि निदेषक बस्ती मण्डल ने बताया कि किसान डी0ए0पी0 का प्रयोग काफी समय से करते आ रहे है। रबी फसलों जैसे- गेहॅू, सरसों आलू मटर व चना आदि फसलों में डी0ए0पी0 के स्थान पर किसान भाई एन0पी0के0- 20ः20ः0ः13, 12ः32ः16, 10ः26ः26 एवं टी0एस0पी0 का प्रयोग कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है। डी0ए0पी0 के अपेक्षाकृत एन0पी0के0 एवं एस.एस.पी. अधिक घुलनषील है, जिससे पौधो को आसानी से अन्य पोषक तत्वों प्राप्त हो जाते हैं तथा पोषक तत्वों का क्षरण नहीं होता है। उर्वरक एन0पी0के0 में नाइट्रोजन व फास्फोरस के साथ-साथ पोटाष भी उपलब्ध होता है, जो रबी सीजन की खाद्ययान वाली फसलों के दानों में चमक के साथ ही पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। जिससे फसले प्रतिकूल मौसम में प्रभावित नही होती है।  उन्होंने बताया कि31 अक्टूबर तक मण्डल के जनपद बस्ती में डी0ए0पी0 11101 मै0टन, जनपद संतकबीरनगर में 8289 मै0टन व जनपद सिद्धार्थनगर में 9772 मै0टन उपलब्धता है, जनपद बस्ती में एन0पी0के0 6237 मै0टन, जनपद संतकबीरनगर में 4792 मै0टन व जनपद सिद्धार्थनगर में 8286 मै0टन उपलब्धता है तथा इसी प्रकार जनपद बस्ती में यूरिया 17439 मै0टन, जनपद संतकबीरनगर में 13325 मै0टन व जनपद सिद्धार्थनगर में 14029 मै0टन उपलब्धता है। मण्डल के समस्त जनपदों में उर्वरकों की कोई कमी नही है।

उन्होंने कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि रबी फसलों के गुणवत्तापूर्ण एवं अधिक उपज के लिए  डी0ए0पी0 के अलावा किसान भाई एन0पी0के0- 20ः20ः0ः13, 12ः32ः16, 10ः26ः26 एवं टी0एस0पी0 तथा सिंगल सुपर फास्फेट का भी संतुलित मात्रा में प्रयोग कर सकते हैं।

  रिजवान खान की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments