Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त के घर माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 85 BNSS (कुर्की) की कार्यवाही किया गया।

 पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना वाल्टरगंज श्री उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स के साथ थाना थाना

 वाल्टरगंज पुलिस द्वारा वाल्टरगंज बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0स0 149/25 धारा 64(2)(M),351(2) BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त आमिर पुत्र हकीकुल्लाह निवासी जमदाशाही थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती जो वांछित चल रहा है जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 85 BNSS (कुर्की) की कार्यवाही हेतु अभियुक्त उपरोक्त के घर पर पहुंच कर माननीय न्यायालय द्वारा जारी धारा 85 BNSS (कुर्की) की कार्यवाही किया गया ।

परमानंद  मिश्रा की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments