बसपा की ऐतिहासिक रैली से मिली संजीवनी- लवकुश पटेल
बस्ती। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा पूर्व प्रत्याशी लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने लखनऊ में हुई बसपा की महारैली की ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन सुश्री मायावती के संदेश से बसपा को नयी राजनीतिक संजीवनी मिल गई है। आगामी विधानसभा के चुनाव में इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे।
बसपा की रैली से लौटकर आये लवकुश पटेल ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि बसपा की महारैली ने यह साबित कर दिया है कि 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। कहा कि जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे । महारैली से लौटे लोगों में उत्साह साफ नजर आ रहा है। विधानसभा चुनाव के पूर्व उत्तर प्रदेश का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है जिसमें पार्टी पूरी दमदारी से मैदान में उतरेगी।
महारैली में शामिल होने के लिए जिले से गये पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये लवकुश पटेल ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि बहुजन समाज और सर्व समाज के लोग अपनी एकजुटता दिखाते हुये पुनः बसपा की मजबूत सरकार बनाने में योगदान दें। लवकुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए प्रेम केवल दिखावा है।
रिजवान खान की रिपोर्ट
Post a Comment