AKP NEWS 786 वरिष्ठ समाजसेवी ई. वीरेन्द्र विक्रम मिश्रा ने जीएसटी में परिवर्तन को बताया जनहित में उठाया कदम। - AKP NEWS 786

Ads

वरिष्ठ समाजसेवी ई. वीरेन्द्र विक्रम मिश्रा ने जीएसटी में परिवर्तन को बताया जनहित में उठाया कदम।

 11 अक्टूबर 2025 जनपद के  समाज सेवी एवं नगर पंचायत पूर्व प्रत्याशी कप्तानगंज  विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी के सशक्त सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अग्रणी समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त ई. वीरेन्द्र विक्रम मिश्रा ने केन्द्र सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर(जी.एस.टी.) परिवर्तन (घटोत्तरी) पर खुशी जाहिर करते हुए

 बताया है कि सरकारें जनता के हित के लिए ही होती है पिछली सरकारों में नियम पारित होने के बाद पुनर्विचार नहीं किया जाता था लेकिन वर्तमान भाजपा शासन में केन्द्र सरकार आम जनमानस के प्रति उत्तरदाई है जिस क्रम में मंथन के साथ वस्तु एवं सेवा कर पर निर्णय लिया है वह राहत देने वाला है तथा बढ़ रही मंहगाई को  भी नियंत्रित करने वाला है तथा रोजगार के ज्यादा सृजन होने के आसार एवं आधार बनते हैं कई वस्तुएं कर मुक्त हो चुकी है जिसका रोजगार की दशा एवं दिशा में सुधार होगा तथा उद्यमी को उद्योग करने में सुलभता होगी तथा एक राष्ट्र एक चुनाव पर भी क्या  कहा

रिजवान खान की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

No comments

Powered by Blogger.