आतिशबाजी दुकानों का जिलाधिकारी-एसपी ने किया भौतिक सत्यापन, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर के साथ शहर क्षेत्रान्तर्गत आतिशबाजी/ पटाखों की दुकानों का भौतिक सत्यापन कर उनके स्वामियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |
जिलाधिकारी बस्ती श्री रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण के साथ दिनांक 11.10.2025 को शहर क्षेत्रान्तर्गत समस्त आतिशबाजी/ पटाखों की दुकानों का भौतिक सत्यापन कर गहन चेकिंग किया गया एवं आतिशबाजी/ पटाखा व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने लाइसेंस के शर्तों का पूर्ण पालन एवं सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करते हुए दुकानों को स्थापित करे पटाखों का विक्रय करेंगे एवं साथ ही साथ व्यापारियों को हिदायत दिया गया कि यद्यपि किसी भी प्रकार की लापरवाही या किन्हीं नियमों का उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी |
परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment