Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फ्री मेगा कैम्प का आयोजन। मरीजों ने उठाया लाभ चेस्ट एवं गैस्ट्रो लाजिस्टिक्स के की मरीजों का हुआ इलाज।

 बस्ती जनपद में क्योर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का जिला चिकित्सालय से सोनूपार मार्ग पर ग्राम जखनी में अभिषेक वर्मा द्वारा संचालन किया जा रहा जिसमें डा.मोहिना खान स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डा.आर.के.पटेल एम बी.बी.एस. मेडिकल सर्जन लैप्रोस्कोपिक एण्ड जनरल सर्जन डा.आर बी.चौधरीजनरल फिजिशियन डा.संजय चौधरी एम.बी.बी.एस.मेडिकल सर्जन नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा.एस.के. त्रिपाठी एम.बी.बी.एस. मेडिकल सर्जन एम.सी.एच. गैस्ट्रो लाजिस्टिक्स (पेट रोग विशेषज्ञ) डा.अजय गोस्वामी एम.बी बी.एस.मेडिकल सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.ए.के पटेल एम.बी.बी.एस.शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा.अजीत वर्मा एम. बी.बी.एस.एम.डी.एफ.सी.सी.एस.(यू.एस.ए.) छाती एवं टी.बी.रोग विशेषज्ञों द्वारा रविवार को क्योर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में 🌀फ्री मेगा कैम्प 🌀 का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों का


मुफ्त इलाज करते हुए परामर्श दिया गया यहां मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया बताते चलें कि क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी प्रकार के मरीजों के लिए आपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध हैं प्रतिदिन अनुभवी चिकित्सको द्वारा ओ. पी.डी. सामान्य प्रसव तथा सिजेरियन बच्चे दानी की गांठ स्तन गांठ का आपरेशन पेट संबंधी सभी प्रकार के इलाज व आपरेशन पित्ताशय की थैली किडनी पथरी अपेन्डिक्स दूरबीन द्वारा आपरेशन पाइल्स ( महेशी) भगन्दर फिसल एवं हाइड्रोसील हार्रनिया  बेबी वार्मर आई.सी. एन. आई.सी यू. फालिज बयार साइटिका गठिया झटका तथा न्यूरो से संबंधित टाईफाइड निमोनिया टी.बी. सांस फूलना कमजोरी  नेत्र रोगी हड्डी नाक कान गला छाती एवं हृदयरोग से संबंधित सफल इलाज उपलब्ध है। मेगा कैम्प के आयोजन में एक किडनी स्टोन एक गांठ की शल्यक्रिया किया गया क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या संतोष जनक रही क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आक्सीजन की सुविधाएं अतिरिक्त भी उपलब्ध है। मरीजों को प्रदेश मुख्यालय तथा इर्द-गिर्द के स्थानों पर जाकर इलाज कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा क्योर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

रिपोर्ट: रिज़वान खान

AKP News 786


Post a Comment

0 Comments