Ads

अथर्व सर्जि केयर का उद्घाटन नौनिहाल अथर्व ने किया ।

 बस्ती जनपद में चिकित्सीय सुविधा संस्थानो की स्थापना होने का सिलसिला जारी है आज एक और चिकित्सा संस्थानों का उद्घाटन हुआ है जहां शल्यक्रिया से संबंधित परामर्श एवं शल्य क्रिया क्रिया जायेगा बस्ती से बांसी मार्ग पर हरदिया चौराहे के निकट 🌀 अथर्व सर्जि केयर 🌀 का भव्य उद्घाटन किया गया है डा.अमित कुमार नायक ने अपने आठ वर्षीय सुपुत्र अथर्व के नाम पर संस्थान का पंजीयन कराते हुए अथर्व के कर कमलों से अथर्व सर्जि केयर का फीता काट कर उद्घाटन किया इसके पूर्व 🌀अथर्व सर्जि केयर 🌀 के संस्थापक डा.अमित कुमार नायक ने पूजन हवन करते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा लोगों ने डा.अमित कुमार नायक को उपहार प्रदान करते हुए शुभ आशीष दिया डा.अमित कुमार नायक ने  बात चीत में बताया कि 🌀अथर्व सर्जि केयर संस्थान 🌀 का शुभारंभ कर दिया गया है प्रातः दस बजे से ओ.पी.डी.दोपहर दो बजे तक रहेगी मरीजों को आपरेशन(शल्यक्रिया) की सुविधा रहेगी अभी बैंडेज, हार्निया, अपेन्डिक्स, बवासीर, भगन्दर, इत्यादि छोटे छोटे आपरेशन किये जायेगें आगे भी विभाग को बढ़ाने की योजनाएं हैं जिसकी जानकारी दी।

उद्घाटन के सुअवसर पर लगभग अट्ठारह मरीजों को परामर्श दिया जा चुका है बताते चलें कि डा. डा.अमित कुमार नायक ने

 अपने छोटे से क्लीनिक में मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते रहे जिसका विस्तार करके अतिरिक्त सुविधाओं के लक्ष्य को सकार करने की योजना क्रियान्वयन में है।

रिपोर्ट: रिज़वान खान

AKP News 786


No comments

Powered by Blogger.