Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चोरी के मामले में दो अभियुक्तो को महुली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

चोरी के मामले में दो अभियुक्तो को महुली पुलिस

 ने किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीनाके निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा  प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष महुली  रजनीश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 170/2025 धारा 303(2)/3(5)/317(2)/317(4)/112 बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्त क्रमशः 01.अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट, 02.सूरज सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी पिपरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को चोरी के 01 अदद मोरटसाइकिल व 16,233/ रुपये नगद के साथ कठैचा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

01.अनूप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

 02.सूरज सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी पिपरा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण  01- अदद मोरटसाइकिल नम्बर UP58G0224 

02- 16,233/ रुपये नगद ।

विवरण उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 27.05.2025 को दिन लगभग 15:00 बजे श्री राहुल पुत्र भगौती की दुकान से लगभग 75000 हजार रुपये चुराने के संबन्ध में वादी द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 29.05.2025 को थाना महुली पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।हे.

मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=yUDgDc3tzapplEoJ

Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments