Ads

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में मिला पुरस्कार तो खिले छात्रों के चेहरे।

 बस्ती। शुक्रवार को राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में प्लेवे से इण्टर मीडिएट के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबंधक निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रांें का हौसला बढाते हुये कहा कि वैसे तो सभी छात्र हमारे लिये महत्वपूर्ण है किन्तु कुछ छात्र जो प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें इसलिये पुरस्कृत किये जाता है जिससे परस्पर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढे और छात्र स्वतः प्रेरणा से बेहतर शिक्षा की ओर आगे बढे। कहा कि राजन इण्टरनेशनल एकेडमी अब एक वृहद शैक्षणिक परिवार बन चुका है।

इसका पूरा श्रेय अभिभावक और छात्रों का है। उत्कृष्ट शिक्षा, बेहतर वातावरण हमारा संकल्प है और इस दिशा में सामूहिक प्रयास से हम आगे बढ रहे हैं।

कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि पुरस्कार से और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

शिक्षा एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। हमारा उद्देश्य श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है जो देश की सेवा, विकास में अपना योगदान कर सके। बताया कि पुरस्कार का चयन प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने, अच्छा व्यवहार, स्वच्छता पर ध्यान, बेस्ट मानीटर, उपस्थिति आदि के

रिपोर्ट: रिज़वान खान

AKP News 786


No comments

Powered by Blogger.