Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

“जनता की सेवा ही संकल्प, न्याय पर अडिग विश्वास – संजय प्रताप”

 जनता की सेवा ही मेरा धर्म, न्यायपालिका पर अटूट विश्वास : संजय प्रताप


जेल से छूटने पर पूर्व विधायक का भव्य स्वागत, जनसेवा को बताया अपना संकल्प


बस्ती। चुनावी विवाद के चलते जेल में रहने के बाद रिहाई पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल का पार्टीजनों और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। रूधौली विधानसभा के प्रसिद्ध बैदवा माता मंदिर में विधिवत पूजा करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है और न्याय की उम्मीद है। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुश्किल समय में जो लोग साथ खड़े रहे, उनके प्रति वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।



रूधौली क्षेत्र के अनेक गांवों और कस्बों में समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस अवसर पर संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता के हित को सर्वोपरि रखा है और जब तक जीवन है, तब तक लोगों के हक की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके माता-पिता ने उन्हें समाज सेवा के आदर्शों पर चलना सिखाया, और वही प्रेरणा उन्हें आज भी जनता के लिए संघर्षरत रखती है।


भाजपा नेता की रिहाई पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में अमरजीत मिश्र, प्रवीण पाठक, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, महेश सिंह, विकास शर्मा, भोला सिंह, मोनू पाठक, विक्की सिंह, रिकूं तिवारी, बलराम सिंह राहुल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और शुभचिंतक शामिल थे।


रिपोर्ट: रिज़वान खान


AKP NEWS 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@akpnews786?si=wEJNOxmOMMZaNTcU
Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments