शहर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटनआज 1 जून को फीता काटकर किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजा ऐश्वर्य राज सिंह द्वारा किया गया इस अस्पताल में 24 घंटा इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध सभी प्रकार के एक्स-रे एव अल्ट्रासाउंड थायराइड खून एवं पेशाब जांच की सुविधा उपलब्ध है एव हार्ट की समस्त बीमारियों जैसे अचानक घबराहट सीने में दर्द सीने में जलन पसीना आना हार्ट ब्लड प्रेशर नींद ना आना सीने में भारीपन आज निम्नलिखित बीमारियों का एक मात्र आपके बस्ती शहर में दक्षिण दरवाजा चौराहा पुलिस चौकी के सामने शहर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ जैसे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. वाई कुतुबुद्दीन
और स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महजबी अनेकों डॉक्टर द्वारा हमारे वहां प्रत्येक रविवार समयप्रातः 10:00 बजे सुबह सेशाम 5:00 बजे तक कैंप लगाया जाता है जिसमें मरीज की सुविधा के लिए टाइम के साथ डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं
हमारा पता दक्षिण दरवाजा चौराहा पुलिस चौकी के सामने
पर सूत्र नंबर 7081498676
,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
रिज़वान खान की रिपोर्ट।
AKP न्यूज़ 786
https://youtube.com/@akpnews786?si=Ga6-kez2n4m_0CQZ
Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

0 Comments