Ads

जीआरपी चौकी खलीलाबाद पुलिस टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक सर्किल गोरखपुर विनोद कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जीआरपी चौकी खलीलाबाद पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन खलीलाबाद पर यात्री अवनीश द्विवेदी द्वारा सूचना दी गई कि अमृतसर से जयनगर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस के एस-4 कोच में एक लगभग 3-4 वर्ष की बच्ची रोते हुए मिली है जिसके साथ कोई भी परिजन यात्रा नहीं कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खलीलाबाद मय फोर्स के साथ सूचना को अटेंड किया गया तो उक्त ट्रेन से एक छोटी बच्ची काले रंग का फ्रॉक, स्लेटी कलर की हाफ पैंट, पैर में पीली हवाई चप्पल पहने हुए मिली जिससे चेकिंग टीम द्वारा विनम्रतापूर्वक पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मायरा (काल्पनिक नाम) बताई व घर का पता नहीं बता पा रही है ।
बच्ची के परिजन के जानकारी हेतु जीआरपी चौकी खलीलाबाद पुलिस टीम द्वारा वाटसप ग्रुप व अन्य उचित माध्यमों से प्रचार प्रसार कराया गया जिससे अवगत होकर जीआरपी चौकी प्रभारी गाजियाबाद उ0नि0 अभिषेक कुमार जीआरपी चौकी खलीलाबाद से सम्पर्क कर बताया गया कि उक्त बच्ची के माता-पिता गाजियाबाद स्टेशन पर उपस्थित आये हैं जो मेरे मोबाइल से उक्त बच्ची की फोटो पहचान किए हैं और बता रहे हैं कि साहब यह मेरी ही बच्ची है जो जल्दबाजी में ट्रेन में ही छूट गई थी। उक्त सूचना से अवगत होकर बरामदशुदा बच्ची के परिजन (माता, पिता व मामा) चौकी स्थानीय पर उपस्थित आये। बरामदशुदा बच्ची का परिजनों द्वारा शिनाख्त कराया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कि यह मेरी ही बच्ची है। शिनाख्त के उपरांत बरामदशुदा बच्ची को चाइल्ड लाइन की प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर नित्या मिश्रा की उपस्थिति में उसके परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा अपने परिवार के नन्हें सदस्य को सकुशल पाकर थाना जीआरपी खखलीलाबाद पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। रिपोर्ट: रिज़वान खान AKP न्यूज़ 786 📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें। 👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇

No comments

Powered by Blogger.