Ads

कल्चरल क्वेस्ट नृत्य धाम के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 कल्चरल क्वेस्ट नृत्य धाम के तत्वाधान में आयोजित यू. पी. गॉट टैलेंट सीजन फस्ट  बस्ती- प्री ऑडिशन के प्रथम राउंड को मास्टर शिव नृत्य निर्णायक मंडल के द्वारा अरिहंत,  प्रीषा श्रीवास्तव, जिविशा राजभर, रावी सिंह,  उत्कर्ष शुक्ला, गौरी प्रजापति,  लावण्या, को सिल्वर कार्ड दे, टैक्निकल  कार्यशाला के लिए चयनित किया गया । यह जानकारी देते हुए नृत्य गुरु मास्टर शिव ने बताया कि यू. जी. टी.  टीम  जूनियर वर्ग , एवम् सीनियर वर्ग के नृत्य के प्रतिभावान कलाकारों को मंच के साथ उनको नवीन अवसर भी प्रदान करेगा, यह ऑडिशन अभी  गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर,  अयोध्या,  लखनऊ, कानपुर, बनारस  आदि शहरों में होने हैं ।

चयनित  प्रतिभागियों को यू .जी  टी. टीम  के द्वारा नए-नए तकनीकियों के साथ उनको  मंच प्रदर्शन के लिए तैयार करना है, यू पी गॉट टैलेंट के मुख्य नृत्य निर्णायक मंडल" गुरु मां, कथक विशेषज्ञ सुरभि सिंह" लखनऊ - जी ने बस्ती ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों का पहला नृत्य प्रस्तुति मंच 10 जुलाई को लखनऊ में पंडित अर्जुन जी महाराज अवार्ड सम्मान (गुरु पूर्णिमा)  में होना सुनिश्चित किया है।


बस्ती ऑडिशन में मेकअप कॉस्ट्यूम का निर्देशन  ऑशी , एवं प्री राउंड टेक्निकल टीम राहुल सिंह, शुभम गुप्ता, शालिनी, आदित्य,  के संयोजन में हुआ ।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका तिवारी ने किया। गोरखपुर प्री- ऑडिशन, नृत्य निर्णायक मंडल में राजीव रंजन (कोरियोग्राफर) बागडोर संभालेंगे।

 रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.