Ads

पति-पत्नी की आपसी मतभेद को मिटाकर टूट रहे परिवार को एक जुट कराया गया।

 बस्ती- पुलिस अधीक्षक  अभिनंदन के आदेश के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में  क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार,पिंक बूथ प्रभारी म0 उ0 नि0 सरोज माला परामर्शदाता सुशांत पांडेय के नेतृत्व में  उपेंद्र धर दुबे टीम पिंक बूथ सर्किल रूधौली के साथ  कुछ  दिनों से अलग रह रहे पति-पत्नी की आपसी मतभेद को मिटाकर टूट रहे परिवार को एक जुट कराया गया। 

आवेदिका मोहनी देवी पत्नी रामकिशोर ग्राम सुरवार कला थाना रूधौली, हेमलता पत्नी सुनील ग्राम हनुमानगंज पड़रिया थाना रूधौली ने पिंक बूथ सर्किल रूधौली  पर, आरोप लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र  दिया थाl कि  उनके पति  से काफी दिन से उनकी अनबन चल रही हैंl  जिस पर पति-पत्नी एवं उनके परिवार वालों को  पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र सर्किल रुधौली पर बुलाया गया थाl

काउंसलिंग किया गया काफी समझाया बुझाया गयाl जिसके उपरांत दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के  साथ रहने के लिए तैयार हो गए व पति पत्नी एक दूसरे के साथ खुशी पूर्वक  राजी हुएl खुशी से एक दूसरे के साथ रहने हेतु राजी हुए l जिसको पिंक बूथ/परिवार परामर्श केंद्र रुधौली पर निस्तारित किया गया । वहीं पिंक बूथ परामर्श केंद्र सर्किल सदर कोतवाली रानी पांडे टीम द्वारा आपसी मनमुटाव व मतभेद के कारण एक दूसरे से अलग रह रहे पति पत्नी प्रिया श्रीवास्तव पत्नी विशाल श्रीवास्तव आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली की काउंसलिंग कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी खुशी से विदा किया गया।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.