AKP NEWS 786 के प्रधान कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया।
AKP न्यूज़ 786 के प्रधान कार्यालय जैपुरवा में प्रधान संपादक व प्रकाशक जनाब जावेद आलम खान ने ध्वजारोहण किया। साथ मे सलाहकार संपादक प्रशान्त कुमार मौजूद रहे।
प्रधान सम्पादक श्री खान ने राष्ट्रीय पर्व के मौके पर कहा कि पत्रकारिता निःस्वार्थ होना चाहिए और समाज व राष्ट्रहित में होना चाहिए। इससे हमारा लोकतंत्र मज़बूत होगा।
इस मौके पर AKP न्यूज़ के बस्ती ब्यूरो प्रभारी रिज़वान खान, गोरखपुर ब्यूरो प्रभारी मोहम्मद आलम सिद्दीकी, बहराइच ब्यूरो प्रभारी प्रवीण कुमार, और शहर संवाददाता कारी असलम, अपराध संवाददाता विक्की शुक्ला, इमरान खान मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
Post a Comment