AKP NEWS 786 जिला प्रशासन के निर्देश पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रही स्काउट गाइड की सहभागिता। - AKP NEWS 786

Ads

जिला प्रशासन के निर्देश पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रही स्काउट गाइड की सहभागिता।


बस्ती। मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रही स्काउट गाइड की सहभागिता, यह जानकारी देते हुए जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को स्काउट गाइड टीम द्वारा सर्व प्रथम बैंड बाजे के साथ स्कोर्ट करते हुए मंच तक लाया गया, जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती, परिवहन विभाग बस्ती के सौजन्य से जीआईसी इन्टर कालेज में आयोजित मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए, नियमों का पालन करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गयी, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर गाइड डॉ सुरभि सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, जिला गाइड कमिश्नर संधीला चौधरी, सहायक गाइड कमिश्नर माया देवी, मुख्यालय आयुक्त गाइड मुस्लिमा खातून, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पांण्डेय, ट्रेनिंग काउंसलर प्रमोद, मुस्कान, नंदिनी, महिमा, शानवी श्रीवास्तव, अल्ताफ अंसारी, प्रिंस गुप्ता, अनमोल चौधरी, प्रिंस चौधरी, राहुल कुमार, मोहम्मद जकरिया, अंश कुमार, विकास कुमार के साथ साथ, जी.आर.एस. इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, पांडेय गर्ल्स इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज के स्काउट गाइड ने पूर्ण वर्दी में योगदान दिया।

बस्ती से रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP  न्यूज़ 786



No comments

Powered by Blogger.