Ads

ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रेलर के रज‍िस्‍ट्रेशन न‍ियमों में बड़े बदलाव, योगी सरकार ने जारी की नई S O P

 उत्तर प्रदेश में ट्रैक्टर, ट्रॉली और ट्रेलर के रज‍िस्‍ट्रेशन न‍ियमों में बड़े बदलाव, योगी सरकार ने जारी की नई S O P

बिना मानकों और अवैध रूप से दौड़ रहीं ट्रैक्टर ट्राली व ट्रेलर से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 

शासन ने ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रेलर के पंजीयन और निर्माण में सड़क सुरक्षा के मानकों को शामिल करते हुए नई मानक संचालन प्रक्रिया एस ओ पी जारी कर दी है। ट्रैक्टर ही नहीं अब उसकी ट्रॉलियों व ट्रेलर का पंजीकरण भी कराना जरूरी होगा।

इमरान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786


Watch Now





1 comment:

Powered by Blogger.