Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भाई ने मारा पीटा, गिरा दिया दीवारः पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार।


भाई ने मारा पीटा, गिरा दिया दीवारः पीड़ित ने

 एसपी से लगाया न्याय की गुहार।

 बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सवदेइया कला निवासी रामजी पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाया है।

एसपी को दिये पत्र में रामजी पाण्डेय ने कहा है कि उनके छोटे भाई राधेश्याम पाण्डेय, उनके पुत्र राकेश पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, रंजना पाण्डेय, चांदनी, अंतिम तिवारी, और तीन बच्चे कृष्णा कुमार, विनायक पाण्डेय,कार्तिक पाण्डेय आये दिन मारते पीटते हैं। एक दरवाजे की दीवार को इन लोगो ने गिरा दिया, गेट का लाइट, नेम प्लेट आदि तोड़कर जबरिया ताला लगा दिया। मोबाइल भी छीन लिया। घटना की सूचना 112 पर दिया गया। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने मौके का फोटो लिया और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया।

पीडित रामजी पाण्डेय ने कहा है कि वे कई बार पुरानी बस्ती थाने पर न्याय की उम्मीद लेकर गये, उन्हें घंटो बैठाये रखा गया किन्तु दूसरा पक्ष थाने पर आया ही नहीं। अनेकों बार पत्र देने के बावजूद पुलिस से उन्हें कोई न्याय नहीं मिला। उन्होने एसपी से मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा करायी जाय।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=_zdqoCD0cEH9NLhc

Also Subscribe The channel For Latest News Updates.


Post a Comment

0 Comments