Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भीषण बरसात के चलते ईंट भट्ठे पर लाखों का नुकसान मजदूरों के सामने रोटी रोजी का पैदा हुआ संकट।


भीषण बरसात के चलते ईंट भट्ठे  पर लाखों का

 नुकसान


मजदूरों के सामने रोटी रोजी का पैदा हुआ संकट।


संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह मूसलाधार बरसात होने के कारण दर्जन भर से अधिक ईंट भट्ठा के गढाई में पानी भर गया। जिससे कच्चे ईंट गल कर नष्ट हो गए। जिससे भट्ठा मलिकों का करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। वही पर ईंट पथेरे और निकासी में लगे मजदूर को काम बंद करना पड़ा। अब उनके सामने रोजी-रोटी का सवाल पैदा हो गया है। भट्ठा मालिक काफी परेशान हैं ।


मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह मूसलाधार बरसात के चलते ईंट भट्टे में काम कर रहे मजदूरों के काम करने वाले फड़ में पानी भर गया।  जिससे तमाम ईंट गल कर नष्ट हो गए। जिससे भट्ठा मालिकों का करोड़ों का नुकसान हो गया है।
मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।

For Watch This News On the Youtube click here👇👇👇👇

https://youtu.be/GaIYhztS7_Q?si=ZoBljwgEMK0B0O_z

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@akpnews786?si=LblR45_JULJ2jB3C


Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments